scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या के बाद अब काशी में भव्य रूप में मनाई जाएगी देव दिवाली

अयोध्या के बाद अब काशी में भव्य रूप में मनाई जाएगी देव दिवाली

UP के अयोध्या की दिवाली अब देशभर में मशहूर होती जा रही है. इसके बाद अब UP सरकार ने अगला प्लान भी तैयार कर लिया है. अयोध्या के दीपोत्सव के बाद काशी की देव दीपावली इस वर्ष भी भव्यतम रूप में मनाई जाएगी. इस साल पहली बार काशी के ऐतिहासिक घाट की दीवार पर 3D प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए धर्म का व्याख्यान होगा. इस प्रोजेक्शन मैपिंग के चलते काशी आने वाले पर्यटक मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण व देव दीपावली की कथा सुन सकेंगे. गंगा की गोद में लेजर और लाइट मल्टीमीडिया शो के जरिए भगवान शिव के भजन की प्रस्तुति भी होगी. 20 मिनट का शो कई बार दिखाया जाएगा, जिससे देव दीपावली पर वाराणसी के घाटों पर आने वाले सभी श्रद्धालु देख सकेंगे. इस शो का आयोजन चेत सिंह घाट पर होगा.

Advertisement
Advertisement