scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow में DRDO ने बनाया 700 बेड का Covid केंद्र, कल से मरीजों की भर्ती चालू

Lucknow में DRDO ने बनाया 700 बेड का Covid केंद्र, कल से मरीजों की भर्ती चालू

लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बुधवार से 700 नए बेड शुरू होने जा रहे हैं, जो शहर के लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होंगे. इनमें सबसे अधिक 500 बेड डीआरडीओ की ओर से संचालित अवध शिल्प ग्राम में शुरू होंगे. वहीं 100 बेड का इजाफा कैंसर संस्थान में होने जा रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैंसर संस्थान के कोविड अस्पताल का उद्‌घाटन किया. बता दें कि मंगलवार को राजधानी लखनऊ में 2,407 मरीज संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 दिन बाद कोरोना के इतने कम मरीज आए हैं. देखिए ये वीडियो.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated a hospital set up by DRDO in Awadh Shilp Gram in the state capital. 700 new beds are going to be operationalized for corona patients in Lucknow from Wednesday, which will prove to be a big relief for the people of the city. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement