scorecardresearch
 
Advertisement

Emergency Landing Of CM Yogi: वाराणसी में सीएम योगी के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग, बताई ये वजह

Emergency Landing Of CM Yogi: वाराणसी में सीएम योगी के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग, बताई ये वजह

एक जरूरी कार्यक्रम के तहत यूपी के सीएम योगी वाराणसी में मौजूद थे और वापस लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे. और जब उन्होंने नें वाराणसी से लखनऊ के लिए उड़ान भरी तो रास्ते में ही उनका चॉपर किसी पक्षी से टकरा गया, और इसी वजह से अधिकारियों ने उनके चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई. बताया जा रहा है कि वे वाराणसी किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और जिसके बाद वे वापस लखनऊ जा रहे थे. इस घटना के बाद सीएम योगी अब एक दम सुरक्षित हैं और अब वे दूसरे विमान में लखनऊ वापस जाएंगे. देखें वीडियो.

UP's CM Yogi was on two-day visit to Varanasi. And when he was returning to Lucknow, his chopper was accidentally hit by a bird. After which his chopper was emergency landed back in Varanasi. After this incident CM Yogi is safe. Watch this exclusive footage of the chopper.

Advertisement
Advertisement