scorecardresearch
 
Advertisement

Fact Check: एनकाउंटर का खौफ, पूर्व सांसद ने पुलिस के पैरों में गिरकर किया सरेंडर?

Fact Check: एनकाउंटर का खौफ, पूर्व सांसद ने पुलिस के पैरों में गिरकर किया सरेंडर?

उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सबसे ज्यादा डर अगर सताता है तो वो है एनकाउंटर का. आए दिन यूपी पुलिस राज्य में एनकाउंटर कर रही है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक अपराधी पुलिस वालों के पांव पकड़कर गिड़गिड़ा रहा है. पूछ रहा है कि गोली तो नहीं मारोगे. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये कोई मामूली शख्स नहीं है, बसपा का पूर्व सांसद हैं. देखें वीडियो.

A 15-second video of a man crying at the feet of policemen is going viral on social media with the claim that he is a former BSP MP and wanted gangster in Uttar Pradesh who surrendered fearing an encounter. In this video, watch did Ex-BSP MLA pleading before UP Police to be spared from the encounter.

Advertisement
Advertisement