scorecardresearch
 
Advertisement

हम राजनीत‍ि करना तो छोड़िए उससे दूर ही रहते हैं, देखें Rakesh Tikait का दावा

हम राजनीत‍ि करना तो छोड़िए उससे दूर ही रहते हैं, देखें Rakesh Tikait का दावा

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत 22 नवंबर को लखनऊ में महापंचायत करने जा रहे हैं. आजतक के साथ एक्सक्लूस‍िव बातचीत में राकेश टिकैत ने आरोप लगाए क‍ि केंद्र सरकार ने लखीमपुर मामले में भी घायल किसानों को 10-10 लाख रुपये देने का अपना वादा पूरा नहीं किया. लखीमपुर हादसे में जख्मी क‍िसान अनहोनि के डर से पलायन कर रहे है. नौकरी देने की बात कही गई थी, अजय टैनी का इस्तीफ़ा और गिरफ्तारी का भी वादा पूरा नहीं किया गया, गन्ने के भाव नहीं बढ़ाए गए. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने क‍हा क‍ि हम राजनीत‍ि करना तो छोड़िए उससे दूर ही रहते हैं. और क्या कहा राकेश ट‍िकैत ने, जानने के लिए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait is going to hold a mahapanchayat in Lucknow on 22 November. Tikait declared that the government had not fulfilled its promises. Farmers are migrating out of fear. On the other hand, Yogi warned Tikait that Lucknow is the capital of the state, here the farmer will have to take care of their behavior, otherwise he will be welcomed in a different way.

Advertisement
Advertisement