यूपी चुनाव से पहले किसानों का मेगा शो चल रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत मंच पर मौजूद हैं. महापंचायत शुरू हो चुकी है. मंच पर टिकैत के साथ योगेंद्र यादव सहित कई नेता मौजूद हैं. मुजफ्फरनगर में किसानों का भारी जमावड़ा जुटा है. किसान तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर अड़े हुए हैं. यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे 15 राज्यों से किसानों के जुटने का दावा है. दिल्ली के बॉर्डर पर जो लंबे समय से आंदोलन चल रहे हैं वहां से भी किसान इस महापंचायत में शामिल होने जा रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा का दावा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी. वहीं, महापंचायत को देखते हुए मुजफ्फरनगर में सुरक्षा भी कड़ी है. किसानों का मुद्दा, किसानों की भीड़ किसानों की आवाज. यूपी के मुजफ्फनगर में गूंज रही थी और सुनाई दिल्ली और लखनऊ में दे रही थी, लेकिन इसी आवाज में मजहब का मुल्लमा था. सियासत का घालमेल था. मंच से ललकार थी. पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती थी. देखें ये वीडियो.