मौसम का मिसाज पूरे देश में हैरान करने वाला है. लेकिन सबसे ज्यादा राजधानी दिल्ली और एनसीआर में चिंतित करने लगा है. जहां एक तरफ देश के ज्यादातर इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सड़कों पर समुंद्र देखने को मिल रहा है.वहीं यूपी के कई इलाकों में बारिश की कमी से सूखा जैसे हाल हैं. कम बारिश होने से फसलों को होने वाले नुकसान को लेकर किसान चिंतित हैं. कुछ ऐसा ही हाल देवरिया में देखने को मिल रहा है. जहां के किसानों का कहना है कि अगर सब सूख जाएगा तो हम खाएंगे क्या. देखें ये रिपोर्ट.
The mood of the weather is astonishing in the whole country. But the capital has started worrying the most in Delhi and NCR. Where on the one hand there is a flood-like situation in most areas of the country and drought-like conditions in many areas of UP due to lack of rain.