scorecardresearch
 
Advertisement

जलसे में तमंचे से जमकर फायरिंग, ऐक्शन में आई यूपी पुलिस

जलसे में तमंचे से जमकर फायरिंग, ऐक्शन में आई यूपी पुलिस

मेरठ से हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. लिसाड़ी गेट थाना इलाके में युवक गाने की धुन पर थिरकते हुए तमंचे से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. हर्ष फायरिंग में मौत की घटनाओं के बाद यूपी में इस पर बैन है ऐसे में ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर ली गयी है.

A video of harsh firing has been reported in Lisari gate police station area. The accused can be seen firing shots while dancing to the beats. Harsh firing has been banned in UP after deaths being reported. The video was doing rounds on social media which led to the police action in the case. The accused has been identified by the police.

Advertisement
Advertisement