देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक्सप्रेसवे का संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. दरअसल यह यमुना एक्सप्रेसवे पर आए दिन एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में इसका संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ यमुना अथॉरिटी की तरफ से एफआईआर दर्अ कराई गई है. अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेफ्टी से लेकर रखरखाव तक की सारी जिम्मेदारी इसे संचालन करने वाली कंपनी के पास है. लेकिन वह इस जिम्मेदारी को सही तरीके से निभा पाने में विफल रही है. देखें रिपोर्ट.