scorecardresearch
 
Advertisement

Special cell for Transgender: लखनऊ में खुला यूपी का पहला ट्रांसजेंडर सेल, म‍िलेगी ये मदद

Special cell for Transgender: लखनऊ में खुला यूपी का पहला ट्रांसजेंडर सेल, म‍िलेगी ये मदद

योगी सरकार ने ट्रांसजेंडर के लिए एक बड़ी पहल की है. योगी सरकार ने लखनउ में यूपी का पहला ट्रांसजेंडर सेल खोला. जिससें ट्रांसजेंडर को काफी मदद मिलेगी. ऐसे ट्रांसजेंडर जिनकी कोई समस्या है या उन्हें कोई शिकायत है तो वे इस ट्रांसजेंडर सेल में आकर मदद ले सकते हैं. ट्रांसजेंडर सेल में ट्रांसजेंडर सीधें तौर पर अधिकारी से बात करेंगे और अपनी समस्या बताएंगे साथ उनकी समस्या को गोपनीय रखा जाएगा. और इस ट्रांसजेंडर सेल की यही कोशिश होगी कि कम से कम समय में सभी ट्रांसजेंडर की समस्या का समाधान कर सकें. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement