scorecardresearch
 
Advertisement

Gound Report: Barabanki में सरयू का उफान से आफत; खेत तबाह, मकान ढहे

Gound Report: Barabanki में सरयू का उफान से आफत; खेत तबाह, मकान ढहे

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाढ़ से हाल बेहाल है. सरयू नदी के विकराल रूप से करीब 55 हज़ार की आबादी प्रभावित है. दरअसल, बाराबंकी में सरयू नदी ने ने तबाही मचा रखी है. लगातर बारिश और नेपाल से पानी छोड़ने पर तराई क्षेत्रों के खेत खलियान समेत दर्जनों गांव पानी में डूब गए हैं. नदी की कटान से खेतों की की ज़मीन के साथ कई घर नदी में समा चुके हैं. बता दें कि यूपी के 18 जिलों में 619 गांव बाढ़ प्रभावित हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ 148 गांव में असर हैं जिनका सम्पर्क सड़क मार्ग से कट गया है. देखिए आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement