scorecardresearch
 
Advertisement

जब पानी पर तैरने लगा कंक्रीट से बना घर, देखें Uttar Pradesh में बाढ़ की तस्वीरें

जब पानी पर तैरने लगा कंक्रीट से बना घर, देखें Uttar Pradesh में बाढ़ की तस्वीरें

बुंदेलखंड की तकदीर भी अजीब है. गर्मियों में बुंदेलखंड बूंद-बूंद को तरसता है और बरसात में बाढ़ तबाही मचा देती है. इस वक्त केन और यमुना नदी दोनों ही बांदा में अपना रौद्र रुप दिखा रही हैं. सैलाब के आगे क्या इंसान, क्या मकान, क्या दुकान, सब डूब गए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां गंगा नदी में एक घर बहता हुआ नजर आया. इस बहते हुए घर को देखकर बरियाघाट पर मौजूद लोग हैरान रह गए. कंक्रीट से बना पक्का घर पानी में ऐसे बह रहा है मानो पानी में कोई नाव तैर रही हो. देखें ये वीडियो.

Incessant rain over the last few days in Uttar Pradesh has increased the water levels in Yamuna, Ganga, Betwa, Sharda, Kuwano, and Chambal rivers, creating floods or flood-like situations in many districts. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement