scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस गैंगरेप: एडीजी बोले- रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं, स्पर्म नहीं मिले

हाथरस गैंगरेप: एडीजी बोले- रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं, स्पर्म नहीं मिले

हाथरस में गैंगरेप की थ्योरी फॉरेंसिंक रिपोर्ट में भी खारिज हो गई है. कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट आई, जिसमें कहा गया है कि गैंगरेप हुआ ही नहीं बल्कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई. परिजन इस पर सवाल उठा रहे हैं. वही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भी पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है और यूपी सरकार के बड़े अधिकारियों को नोटिस भेज दिया है.

Forensic tests have said there was no rape in the Hathras case in which a 19-year-old woman was allegedly assaulted by a group of men on September 14 while she was working on grass fields with her family. The victim died at a hospital in Delhi on Tuesday after battling for life for two weeks.

Advertisement
Advertisement