scorecardresearch
 
Advertisement

100 करोड़ की इमारत पर चला सरकारी बुलडोजर, देखें कैसे जमींदोज की गई Dawood Ahmed की बिल्डिंग

100 करोड़ की इमारत पर चला सरकारी बुलडोजर, देखें कैसे जमींदोज की गई Dawood Ahmed की बिल्डिंग

जैसे जैसे उत्तर प्रदेश पर चुनाव नजदीक आते जा रहा है, वैसे वैसे यहां की राजनीति उबलने लगी है. इसी कड़ी में आज लखनऊ से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसके राजनीतिक मायने भी निकाले जाने लगे. हुआ यूं कि बीएसपी के पूर्व सांसद दाउद अहमद की 100 करोड़ की इमारत को जमींदोज़ कर दिया गया. आरोप ये लगा कि दाउद अहमद ये इमारत अवैध तौर पर बना रहे थे. इस वीडियो में जानिए क्या है मामला.

As the elections in Uttar Pradesh are getting closer, politics intensified here. An under-construction building promoted by former BSP MP Dawood Ahmed was demolished on the ground in Lucknow today by the UP government. But after this demolition, several political meanings are being extracted. Watch video.

Advertisement
Advertisement