scorecardresearch
 
Advertisement

Ghaziabad Accident: कार से टक्कर के बाद दूर तक घिसटती चली गई बाइक, वीडियो वायरल

Ghaziabad Accident: कार से टक्कर के बाद दूर तक घिसटती चली गई बाइक, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार कार, बाइक को टक्कर मारकर भागी और बाइक को दूर तक घसीटते हुए ले गयी. कार से चिंगारियां निकलती रहीं लेकिन कार सवार नहीं रुका. बाइकर ने कार का पीछा कर कार को रुकवाया तो दोनों आपस में भिड़ गये. हालांकि मामला तूतू मैं-मैं के बाद समझौते पर खत्म हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

In Ghaziabad, a speeding car hit the bike and dragged the bike with it for several meters. Sparks kept coming out of the car but the car rider did not stop. The biker stopped the car after chasing. The matter ended on a compromise after some verbal fight.

Advertisement
Advertisement