scorecardresearch
 
Advertisement

Ghaziabad: गाजियाबाद के लोनी में युवक को बुलेट से मारी टक्कर, की मारपीट, जानें पूरा मामला

Ghaziabad: गाजियाबाद के लोनी में युवक को बुलेट से मारी टक्कर, की मारपीट, जानें पूरा मामला

गाजियाबाद के लोनी इलाके में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक को बुरी तरह पीटा गया और इससे भी दिल नहीं भरा तो तेज रफ्तार बुलेट से पीड़ित को टक्कर मार दी. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. तस्वीरों में बुलेट सवार पीछे से आता है और बादल नाम के युवक को टक्कर मार देता है. इसके बाद पीड़ित को लात घूंसों से बुरी तरह पीटा गया. देखें ये वीडियो.

After a dispute over car parking in Loni area of ​​Ghaziabad, a man was beaten up badly and hit with a speeding bullet. The incident was caught on CCTV. The bullet rider comes from behind and hits a young man named Badal. After this the victim was badly beaten up with kicks and punches. Watch this video.

Advertisement
Advertisement