यूपी के गोंडा में सोती हुई तीन बहनों पर कुछ लोगों ने तेज़ाब डाल दिया. इनमें एक बेटी 17 साल की है, एक 12 और एक 8 साल की है. बड़ी बेटी तेज़ाब से बुरी तरह झुलस चुकी है. सवाल ये है कि आखिर यूपी में बेटियों के साथ इतने अत्याचार क्यों हो रहे हैं. पुलिस और प्रशासन आखिर कर क्या रहा है? बड़ी बेटी एसिड अटैक में 35 फीसदी झुलस चुकी है. वो हाईस्कूल पास है, और पुलिस इस बात की जांच कर रही है, आखिर ये केमिकल कौन सा था. पीड़ित पिता का कहना है कि घटना के बाद उन्हें लगा कि शायद सिलिंडर की आग में बेटियां झुलस गई हैं. लेकिन बाद में पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने तेजाब से हमला किया है. देखें वीडियो.
Three minor girls were attacked with acid on their faces while they were sleeping in their house in a village in Gonda district. The sisters aged between 8 and 17 years were attacked in the wee hours of Tuesday. 35 per cent body of the eldest girl has been burned. Watch the video.