scorecardresearch
 
Advertisement

गोंडा: हर तरफ मलबा ही मलबा, देखें कितना भीषण था सिलेंडर ब्लास्ट

गोंडा: हर तरफ मलबा ही मलबा, देखें कितना भीषण था सिलेंडर ब्लास्ट

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के ठठेरपुरवा गांव में एक सिलेंडर ब्लास्ट में दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया. हादसे में मरनें वालों की संख्या अब तक आठ पहुंच चुकी है. धमाका इतना जोरदार था कि बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया. मलबे में कुल 15 लोग दब गए थे, सात लोगों का इलाज गोंडा के जिला अस्पताल में चल रहा है. कल रात तक 14 लोगों के दबे होने की खबर थी लेकिन आज सुबह 14 साल के एक बच्चे का शव मलबे से मिला है. पुलिस के मुताबिक मलबे से लोगों को ढूंढ़ने का काम पूरा हो चुका है. यानी अब किसी के दबे होने की आशंका नहीं है. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. देखें वीडियो.

Eight people died and several were injured after the roof of a two-storey building collapsed due to a cylinder blast in Uttar Pradesh's Gonda district. As many as 15 people were trapped under the collapsed roof. Watch the video.

Advertisement
Advertisement