scorecardresearch
 
Advertisement

Gorakhnath Attacker Update: मंदिर क्यों गए थे? सिपाहियों पर हमला क्यों किया? आरोपी मुर्तजा ने दिए जवाब

Gorakhnath Attacker Update: मंदिर क्यों गए थे? सिपाहियों पर हमला क्यों किया? आरोपी मुर्तजा ने दिए जवाब

गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के मामले में जांच एजेंसियों ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में आतंकी कनेक्शन के कई सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले शख्स ने ली कट्टरपंथी बनने की ऑनलाइन ट्रेनिंग ली थी. पुलिस ने हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ के दौरान उसका नाम, वह मंदिर में क्यों गया, पुलिसकर्मी पर हमला क्यों किया और अन्य सवाल पूछे. जवाब में आरोपी मुर्तजा ने कहा कि मुझे देखकर वो लोग घूर रहे थे, जिसपर गुस्सा आ गया. फिर मन में अल्लाह के लिए जान देने का मन हो गया. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Investigation agencies have detained five people in connection with the attack on security personnel in Gorakhnath temple. In this case, the police have got many clues of terrorist connections. It is being told that the person who attacked the security personnel had taken online training to become a fundamentalist. During the interrogation of the accused Ahmed Murtaza Abbasi, the police asked various questions like why he attacked the policeman and other questions. Watch this video for complete details.

Advertisement
Advertisement