कानुपर के प्रोपटी डिलर मनीष कुमार गुप्ता की संदिग्ध मौत से पुलिस महकमे पर कई सवाल उठ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में संवदेना को झंझोर देना वाला वाक्या हुआ है. जो पुलिस आम लोगों के सुरक्षा के लिए हैं. उन पर ही मर्डर का आरोप लग रहा है. गोरखपुर पुलिस की बर्बरता रौंगटे खड़े कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने भी पुलिस की पोल खोल दी है. रिपोर्ट के अनुसार- मनीष के शरीर पर गंभीर चोट लगे हुए थे. जबकि सिर पर गहरी चोट लगी हुई थी. इस मामले में सपा-बीसपी और कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. इस वीडियो में देखें गोरखपुर के होटल में उस रात को क्या हुआ था.