गोरखपुर मंदिर अटैक का आरोपी मुर्तजा के ISIS कनेक्शन के पीछे हनी ट्रैप की थ्योरी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, मुर्तजा अब्बासी की ISIS से संपर्क नी ट्रैप के साथ शुरू हुआ. वो लड़की ISIS कैंप में थी, उसने अपनी फोटो भेजी और भारत में मिलने का वादा भी किया. मुर्तजा ने लड़की की मदद के लिए 40 हजार रूपए भी भेजे. इसके बाद Email के जरिए ही बातचीत शुरू हो गई. इसके बाद अब्बासी ISIS में शामिल होने की तैयारी करने लगा था. इसी दौरना उसकी ISIS के लोगों से बातचीत शुरू हो गई. अब्बासी ने पुलिस के बताया कि उसने लड़की के बताए बैंक अकाउंट में तीन बार रुपये ट्रांसफर किए थे.