scorecardresearch
 
Advertisement

Gorakhpur Temple Attack: 'गोरखपुर में पुल‍िस पर हमला आतंकी साज‍िश', देखें यूपी के ADG की आशंका

Gorakhpur Temple Attack: 'गोरखपुर में पुल‍िस पर हमला आतंकी साज‍िश', देखें यूपी के ADG की आशंका

रविवार को गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर जब मंदिर के अंदर प्रवेश करते समय एक युवक को पीएसी के जवानों ने रोका और तलाशी लेने की कोशिश की तो उसने पीएसी के एक जवान के पैर में और दूसरे को पीठ में धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया. इस मामले पर ADG प्रशांत कुमार का कहना है कि गोरखपुर में बड़ी साजिश की तैयारी थी. प्रशांत कुमार ने कहा कि आतंकी घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. हमला करने वाले युवक का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है. पुलिस का कहना है कि उसके बैग से बरामद लैपटॉप संदेह पैदा करता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Two constables were attacked with a sharp-edged weapon at the gate of Gorakhnath temple in Uttar Pradesh's Gorakhpur district as a man attempted to forcibly enter the temple premises. Speaking about the incident, ADG Prashant Kumar said that terrorist conspiracy can not be ruled out. Watch the video.

Advertisement
Advertisement