scorecardresearch
 
Advertisement

Greater Noida: नोएडा में हवाला कारोबारियों के खिलाफ एक्शन, अब तक 3 करोड़ 62 लाख कैश जब्त

Greater Noida: नोएडा में हवाला कारोबारियों के खिलाफ एक्शन, अब तक 3 करोड़ 62 लाख कैश जब्त

दिल्ली से सटे नोएडा में हवाला कारोबारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. UP ATS, आयकर विभाग और पुलिस के एक्शन में अब तक 3 करोड़ 62 लाख कैश जब्त हुए हैं. पुलिस ने बड़ी रकम के साथ 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जानकारी के मुताबिक, सूरत के व्यापारी से नोएडा के कारोबारी को हवाला के जरिए पैसा पहुंचा था. नोएडा में हवाला कारोबारियों से लगातार बरामद हो रहा है कैश. अब तक 3 करोड़ 62 लाख कैश बरामद मामले में ATS इनकम टैक्स विभाग और नोएडा पुलिस जांच में जुटी अब तक 8 गिरफ्तार 3 हिरासत में हैं. देखें पूरी खबर.

Greater Noida Police busted a hawala deal, arresting eight of the accused involved in it and recovered Rs 1.68 crore from their possession. Later in the day, they traced another Rs 95 lakh linked to the accused. Watch complete news.

Advertisement
Advertisement