एमपी में एक ऐसी घटना हुई जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गयी. Madhya Pradesh के Gwalior का एक Video Social Media पर छाया हुआ है. Video में एक शख्स अपनी Car में Petrol डालकर आग लगा रहा है. जानकारी के मुताबिक Car का Owner इसलिए नाराज था क्योंकि Finance वालों ने उसकी Car को Lift कर लिया था, क्योंकि उसकी Car की EMI की किश्त जमां नहीं हुईं थी. इस शख्स ने फाइनेंस वालों से तंग आकर अपनी ही कार में आग लगा दी. इस व्यक्ति ने ईएमआई पर कार ली और समय पर लोन नहीं दे पाया तो फाइनेंस वाले उनके पीछे पड़ गए. इसी से तंग आकर उसने कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. देखिए ये रिपोर्ट.