ज्ञानवापी केस में अब तक दो सर्वे रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में सौंपी जा चुकी है. दोनों ही रिपोर्ट में हिंदू धर्म से जुड़े निशानों का जिक्र है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई चल रही है. आज हिंदू पक्ष की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन के लिए सुनवाई टाल दी है, वहीं वाराणसी में चल रही कार्यवाही पर भी कल तक के लिए रोक लगा दी है. मगर पूर्व कोर्ट कमिश्नर और स्पेशल कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद मुस्लिम पक्ष भी सामने आ गया है और उसने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. इसी बीच आजतक को सर्वे रिपोर्ट की कॉपी मिली है. देखें
AajTak accessed the Gyanvapi masjid report submitted to court. Broken idols of Sheshnag and other deities, motifs of trishul and damru were found at the mosque, survey report said.