scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Case Row: ज्ञानवापी के अंदर फोटोग्राफी करने वाले गणेश शर्मा ने क्या-क्या देखा?

Gyanvapi Case Row: ज्ञानवापी के अंदर फोटोग्राफी करने वाले गणेश शर्मा ने क्या-क्या देखा?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कल से जिला अदालत में हिंदू और मुस्लिम पक्ष के दावे पर सुनवाई होनी है. लेकिन सुनवाई से पहले महंत कुलपति तिवारी ने नया दावा किया है कि ज्ञानवापी में वजूखाने के भूतल में एक और शिवलिंग है. अपने दावे को पुख्ता करने के लिए महंत कुलपति तिवारी तस्वीरें भी दिखा रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि जिस शिवलिंग को लेकर पहले ही तापमान गर्म था, उसका नए शिवलिंग के दावे पर का क्या असर होगा. वहीं, ज्ञानवापी के अंदर फोटोग्राफी करने वाले गणेश शर्मा ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि उ्नहोंने अंदर क्या देखा और वो मस्जिद में वो शिवलिंग जैसी शिला क्या सचमुच है? देखें ये रिपोर्ट.

After the order of the Supreme Court, the hearing of the claims of Hindu and Muslim parties is to be held in the district court from tomorrow. But a new claim has been made by Mahant Kulpati Tiwari that there is another Shivling in the ground floor of Vazukhana in Gyanvapi. To substantiate his claim, Mahant also showed pictures. while Aajtak had special conversation with the photographer of gyanvapi Survey who spoke on the Gyanvapi facts and told about 'Shivling' found inside well in mosque. Watch this report.

Advertisement
Advertisement