scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के 'शिवलिंग' पर क्यों टला फैसला?

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के 'शिवलिंग' पर क्यों टला फैसला?

ज्ञानवापी मामले केस में शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच पर फैसला टल गया है. इस मामले में कई पक्षों ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी जिसके बाद वाराणसी कोर्ट ने 11 अक्टूबर तक सुनवाई टाल दी. 11 अक्टूबर को मुस्लिम पक्ष अपनी दलील पेश करेगा जिसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने कहा कि उसे 2 मुद्दों पर सफाई चाहिए. पहला ये कि जो शिवलिंग मिला है वो केस की प्रॉपर्टी है या नहीं? और दूसरा, कोर्ट वैज्ञानिक जांच के लिए आयोग गठित कर सकता है या नहीं? हिंदू पक्ष ने दोनों ही मुद्दों पर कहा कि शिवलिंग केस की प्रापर्टी है क्योंकि जो भगवान अप्रत्यक्ष थे वो प्रत्यक्ष हो गए और दूसरा ये कि कोर्ट के पास वैज्ञानिक जांच का आयोग करने की शक्ति है लेकिन कोर्ट ने कहा कि इतने गंभीर मामले में वो सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद ही कोई फैसला सुनाएगा. अर्पिता आर्या के साथ वाराणसी से देखिए ग्राउंड कवरेज.

Gyanvapi Case Hearing: The Hindu side said on both issues that the Shivling is the property of the case because the God who was indirect became visible and secondly that the court has the power to commission a scientific inquiry but the court said that in such a serious matter all aspects will be heard, only after considering it, we will give a decision. Watch ground coverage from Varanasi with Arpita Arya.

Advertisement
Advertisement