scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Controversy and Jamiat Ulema-e-Hind: मुगलों की निशानियों को खत्म करें.. बोले मौलाना मसूद मदनी

Gyanvapi Controversy and Jamiat Ulema-e-Hind: मुगलों की निशानियों को खत्म करें.. बोले मौलाना मसूद मदनी

जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की बैठक में उनके धर्म गुरु महमूद असद मदनी भावुक हो गए. मौजूदा हालात पर बोलते हुए उनकी आवाज नम पड़ गई, आंखों में आंसू भर आए. मदनी ने कहा कि नफरत के बाजार सजाने वाले लोग मुल्क दे दुश्मन हैं. हम आग से आग बुझा नहीं सकते, नफरत को प्यार से हरा सकते हैं. जमीयत उलेमा ए हिंद के सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष महमूद असद मदनी का गला रुंध आया, आंखें भर आईं. देशभर से पहुंचे मुसलमानों के सामने वो भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि हम कमजोर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुगलों की निशानियों को खत्म करें . देखें ये वीडियो.

A two-day Jamiat conference has been started from Saturday. In the Maulana of Jamiat Ulema E Hind Maulana Madni got emotional during his speech. He said people who are decorating the markets of hatred are the real enemy of the Nation. He said fire can't be cool down by fire, to beat the hate, love is the weapon. Watch this video of Maulana Madani.

Advertisement
Advertisement