scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Case Hearing: अगली सुनवाई 26 मई को, जानें आज कोर्ट में क्या हुआ

Gyanvapi Case Hearing: अगली सुनवाई 26 मई को, जानें आज कोर्ट में क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद अभी कोर्ट में चल रहा है. देशभर में इस समय काशी की ज्ञानवापी मस्जिद चर्चा का विषय बनी है. इस मस्जिद में जांच के दौरान मंदिर होने के सबूत मिले हैं और इस मामले में कोर्ट में दलीलें भी हो रही हैं. वाराणसी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेशा ने फैसला सुनाते हुए कहा कि वे इस मामले पर 26 मई को सुनवाई करेंगे. मुस्लिम पक्ष का कहना था कि 7-11 पर मामला सुना जाए. जिला कोर्ट ने 7 दिन के भीतर सेशन कोर्ट के फैसले पर हुए सर्वे की रिपोर्ट पर दोनों पक्षों से आपत्तियां दाखिल करने को कहा है. देखें ये वीडियो.

The Gyanvapi Mosque of Kashi has been a center of debate around the nation. Varanasi District Judge Ajay Krishna Vishwesha said he would hear the matter on May 26. The Muslim side said this matter should be heard on 7-11. The district court has asked both parties to file objections over the survey report within 7 days. Watch this video.

Advertisement
Advertisement