scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Case: पूजा की इजाजत नहीं मिली तो अनशन पर संत, देखें क्या बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

Gyanvapi Case: पूजा की इजाजत नहीं मिली तो अनशन पर संत, देखें क्या बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

ज्ञानवापी मामले पर अगली सुनवाई 4 जुलाई को तय है लेकिन उससे पहले ही धर्मगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवादित जगह पर दावा ठोंकते हुए अनशन पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि सुनवाई से पहले ही उन्हें पूजापाठ का अधिकार मिले. माना तो ये जा रहा था कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद नजरबंदी में हैं, क्योंकि वाराणसी पुलिस उन्हें ज्ञानवापी के आसपास भी फटकने नहीं देना चाहती थी लेकिन स्वामी जी को पुलिस न तो कुछ खुलकर बता रही थी, न ही उन्हें ज्ञानवापी की तरफ बढ़ने दे रही थी. देखें ये रिपोर्ट.

Gyanvapi case: The religious leader Swami Avimukteshwaranand sat on a hunger strike on the disputed site. Swami demands that he should get the right to worship before the hearing. It was believed Swami Avimukteshwaranand was under house arrest because the Varanasi police did not want to allow him to be around Gyanvapi's premises. Watch this report.

Advertisement
Advertisement