scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Dispute Case: ज्ञानवापी केस के स‍िव‍िल जज को धमकी भरी च‍िट्ठी, ल‍िखी भद्दी गाल‍ियां

Gyanvapi Dispute Case: ज्ञानवापी केस के स‍िव‍िल जज को धमकी भरी च‍िट्ठी, ल‍िखी भद्दी गाल‍ियां

ज्ञानवापी मामले में सिविल जज रवि दिवाकर को धमकी मिली है. सिविल जज रवि दिवाकर को इस्लामिक आगाज मूवमेंट ने धमकी भरी चिट्ठी भेजी है. जज रवि दिवाकर ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को इसकी जानकारी दी. उस चिट्ठी में उन्हें बुतपरस्त और काफिर बताकर धमकी दी जा रही है. चिट्ठी मिलने के बाद मुख्य सचिव गृह से आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है. बता दें के रवि दिवाकर को ये चिट्ठी मिलना इसलिए जरूरी है क्योंकि वे ज्ञानवापी केस की सुनवाई कर रहे हैं. देखिए इस वीडियो में.

Civil Judge Ravi Diwakar has received a threatening letter the Gyanvapi case from Islamic Aagaz Movement. Judge Ravi Diwakar informed the Additional Chief Secretary of the Home Department for it's investigation. In that letter, he is being threatened by calling him a pagan. For more information watch this video.

Advertisement
Advertisement