scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Dispute: पूर्व कमिश्नर अजय मिश्रा ने सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश, कई अहम बातें शामिल

Gyanvapi Dispute: पूर्व कमिश्नर अजय मिश्रा ने सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश, कई अहम बातें शामिल

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो चुका है. सर्वे खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष ने बड़ा दावा किया है. हिंदू पक्ष का कहना है कि 'ज्ञानवापी मस्जिद के कुएं में में शिवलिंग मिला है और इसको लेकर वे बहुत खुश हैं, वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को नकारा है. पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने 6 और 7 मई की तारीख की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश कर दिया है. ज्ञानवापी मस्जिद पर बनाई ये रिपोर्ट दो पन्नों की है. अजय मिश्रा ने इस रिपोर्ट में पश्चिम दीवार पर हिंदू कलाकृतियां होने का दावा किया है. रिपोर्ट में लिखा है कि मलबे का पास कई हिंदू निशान देखने को मिलते हैं. बता दें कि अजय मिश्रा ज्ञानवापी सर्वे के सिर्फ शुरुआती दो दिनों के कोर्ट कमिश्नर थे, जिसके बाद विशाल सिंह को साथ नियुक्त किया गया था. सर्वे पूरा होने के बाद अजय मिश्रा को गैरजिम्मेदार बताते हुए पद से हटा दिया गया था.

Former court commissioner Ajay Mishra has presented the report dated 6 and 7 May in the court. This report made on Gyanvapi Masjid is of two pages. Ajay Mishra has claimed in this report to have Hindu artifacts on the west wall. It is written in the report that many Hindu marks are seen near the rubble.

Advertisement
Advertisement