scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Dispute: सर्वे रिपोर्ट के बाद अब आगे क्या? जानें कितना लंबा होगा ज्ञानवापी पर इंतजार

Gyanvapi Dispute: सर्वे रिपोर्ट के बाद अब आगे क्या? जानें कितना लंबा होगा ज्ञानवापी पर इंतजार

संस्कृति, सभ्यता, आस्था, अकीदत, विश्वास सबकुछ समेटे काशी इस वक्त खबरों के केंद्र बिंदु में आ गई. जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के कोने में बनी ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद है. क्या अयोध्या की तरह ही अब काशी विश्वनाथ मंदिर भी मस्जिद विवाद से मुक्ति पाएगा? या फिर अयोध्या-बाबरी मस्जिद विवाद की तरह काशी विश्वनाथ- ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद लंबा खिंचेगा? सवाल ये भी है कि क्या अयोध्या के बाद ही अब काशी और मथुरा की बारी आई है? क्या वाकई अयोध्या में वर्षों के विवाद का हल निकलने के बाद जहां अब राम मंदिर का निर्माण तेजी से होने लगा है. इसीलिए अब अयोध्या के बाद काशी-ज्ञानवापी विवाद में तेजी आई. मामला वाराणसी से लेकर दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट तक चल रहा है.

Will Kashi Vishwanath Temple will get rid of the mosque dispute like Ayodhya? Or will the Kashi Vishwanath-Gyanvapi Masjid dispute will carry on for a long time? The matter is going on from Varanasi to the Supreme Court in Delhi. Watch this report from Varanasi.

Advertisement
Advertisement