scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Dispute पर क्या कहते हैं काशी के दिग्गज, देखें वाराणसी से स्पेशल शो

Gyanvapi Dispute पर क्या कहते हैं काशी के दिग्गज, देखें वाराणसी से स्पेशल शो

आज सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में सुनवाई है. कल हिंदू पक्ष ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है. आज जुमे की नमाज के चलते ज्ञानवापी में लोगों की भीड़ जमा होने की संभावना है, इसके चलते सुरक्षा सख्त कर दी गई है. उधर वजूखाने में जो मिला उसके शिवलिंग या फव्वारा होने पर देशभर में बहस गर्म है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज ही इस बात पर सुनवाई है कि वाराणसी कोर्ट में 1991 में दाखिल हुआ ज्ञानवापी का मामला सुनवाई के योग्य है या नहीं. इस मुद्दे पर सबकी अपनी राय, सबके अपने मत हैं. सुनें सभी पक्षों की राय काशी से इस खास शो में.

The Gyanvapi case is going on in 3 courts simultaneously. There is a heated debate on whether the structure found in the Vazukhana is a Shivling or fountain. Everyone has their own opinion on this issue. Watch this special show from Kashi.

Advertisement
Advertisement