scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi पर‍िसर सर्वे की सबम‍िट र‍िपोर्ट में क्या, अजय म‍िश्रा ने क‍िया खुलासा

Gyanvapi पर‍िसर सर्वे की सबम‍िट र‍िपोर्ट में क्या, अजय म‍िश्रा ने क‍िया खुलासा

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद अपने पूरे ऊरूज पर है. हिंदू पक्ष इसे मंदिर बता रहा है. मुस्लिम पक्ष इससे इनकार कर रहा है. इसी बीच अदालत के आदेश पर किए गए सर्वे की रिपोर्ट में गुरुवार को अदालत में सौंप दी गई. अब अदालत को आखिरी फैसला करना है. आज पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है. आजतक से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके रिपोर्ट में वो सब कुछ है जो उन्होंने ज्ञानवापी के परिसर में देखा. मिश्रा ने कहा कि उन्होंने केवल 10 प्रतिशत ही काम किया है लेकिन उसमें उन्होंने कुछ चीजें ऐसी देखीं जो इसके मंदिर होने की तरफ इशारा करती हैं. देखें ये वीडियो.

The controversy regarding Gyanvapi Masjid has heated up and taken a form of a Hindu-Muslim issue. Talking to Aaj Tak, Ajay Mishra told that his report contains everything that he saw on the premises of Gyanvapi, but he has done only 10 percent of the work.

Advertisement
Advertisement