scorecardresearch
 
Advertisement

Owaisi on Gyanvapi Controversy: 'नफरत की राजनीति कर रही सरकार', ज्ञानवापी विवाद पर बोले ओवैसी

Owaisi on Gyanvapi Controversy: 'नफरत की राजनीति कर रही सरकार', ज्ञानवापी विवाद पर बोले ओवैसी

वाराणसी के काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी समेत कई विग्रहों के सर्वे को लेकर हंगामा मचा हुआ है. जब से सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई है, तब से विरोध प्रदर्शन जारी है. इस कार्रवाई को AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कानून का उल्लंघन करने वाला बताया. ओवैसी ने कहा कि सरकार नफरत की राजनीति कर रही है. सरकार को कोर्ट को रिलीजियस प्रैक्टिस एक्ट के बारे में बताना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हमने पिछली बातों से कोई सबक नहीं सीखा. ओवैसी की मांग है कि मस्जिदों और दरगाहों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. देखें

All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi called for cameras to be set up at mosques. Also AIMIM chief hit out at the BJP-led government at the Centre and accused them of indulging in politics of hate.

Advertisement
Advertisement