scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Controversy: ज्ञानवापी के अंदर तहखाने में छिपे हैं कौन से राज? देखें मस्जिद का दशकों पुराना नक्शा

Gyanvapi Controversy: ज्ञानवापी के अंदर तहखाने में छिपे हैं कौन से राज? देखें मस्जिद का दशकों पुराना नक्शा

Gyanvapi Controversy: ज्ञानवापी मस्जिद में फिर सर्वे की प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी. आज अदालत इस सर्वे के लिए नई तारीख देने वाली है. अभी तक सिर्फ एक ही दिन सर्वे हो पाया था, जिसकी अगले दिन प्रक्रिया नहीं हो पाई थी. ऐसे में अब कोर्ट एक नई तारीख का ऐलान करने वाली है. आज इस मामले पर सुनवाई होनी है. ज्ञानवापी मंदिर या मस्जिद? ये सवाल फिलहाल सवाल ही बना हुआ है और आगे भी इसके सवाल ही बने रहने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है. वीडियो में देखें ज्ञानवापी का दशकों पुराना नक्शा और विवाद से जुड़ी अधिक जानकारी.

In the Gyanvapi Masjid, the survey will be done again. In this case, the court will announce a new date for this survey today. As of now, the survey could not be carried out beyond one day. Watch the video to see the decades-old map of Gyanvapi and to learn more about the dispute.

Advertisement
Advertisement