वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग है या फव्वारा? हिंदू पक्ष की ओर से सवाल उठाया गया कि अगर फव्वारा है तो फिर पहले तल पर स्थित इस वजूखाने में पानी का स्रोत क्या है? पानी कहां से आता है और इस वज़ूखाने में जमा पानी आखिर कैसे निकलता है? घेरे के भीतर कोई पानी का स्रोत नहीं था, न ही कोई पाइप लगाया गया था, नीचे तहखाने से भी ऊपर जाती कोई पाइप नहीं दिखाई दी. इस वीडियो में देखें ज्ञानवापी में 'शिवलिंग' के दावे पर एक हिंदू पक्षकार ने आजतक डिबेट के दौरान क्या नए तर्क दिए हैं.
Is there a Shivling or a fountain in the Gyanvapi Mosque of Varanasi? The question was raised from the Hindu side that if there is a fountain, then what is the source of water in this Wazukhana located on the first floor? In this video, watch what are the arguments given by the Hindu side panel on the claim of 'Shivling' in Gyanvapi during Aajtak's debate.