scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Dispute: 'क‍िसी पत्थर के स्तंभ को श‍िवल‍िंग कहना सही नहीं', बोले काशी व‍िश्वनाथ मंद‍िर के महंत

Gyanvapi Masjid Dispute: 'क‍िसी पत्थर के स्तंभ को श‍िवल‍िंग कहना सही नहीं', बोले काशी व‍िश्वनाथ मंद‍िर के महंत

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे का काम खत्म होने के साथ ही हिंदू पक्ष शिवलिंग के दावे से उत्साहित है. ज्ञानवापी मामले में निचली अदालत को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जहां शिवलिंग मिला है, उस जगह को सुरक्षित किया जाए, लेकिन लोगों को नमाज़ करने से न रोका जाए. ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट को पेश करने के लिए कोर्ट ने दो दिन की मोहलत दी है. दीवार हटाने के मसले पर कल सुनवाई होनी है. इस सब के बीच काशी व‍िश्वनाथ मंद‍िर के महंत ने कहा है कि क‍िसी पत्थर के स्तंभ को श‍िवल‍िंग कहना सही नहीं है. देखें ये वीडियो.

In the Gyanvapi case, the lower court has been directed by the Supreme Court to secure the place where the Shivling was found. The court has given two days time to present the survey report of Gyanvapi Masjid. In the midst of all this, the Mahant of Kashi Vishwanath temple has said that it is not correct to call a stone pillar 'Shivling'. Watch this video.

Advertisement
Advertisement