scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Survey: जानिए क्या मिला तहखाने के कमरों में?

Gyanvapi Masjid Survey: जानिए क्या मिला तहखाने के कमरों में?

ज्ञानवापी के तहखाने का रहस्य अब रहस्य नहीं रहा. जिस राज पर अब तक पर्दा पड़ा था, आज के सर्वे पूरा होने के बाद वो अब सबूत के रूप में सुरक्षित हो चुका है. ऐसे सबूत जिनसे साफ हो जाएगा कि ज्ञानवापी का भूत क्या है. साफ हो जाएगा कि ज्ञानवापी का भविष्य क्या होगा. ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि ज्ञानवापी के वर्तमान का सच क्या है. तहखाने में 4 कमरे हैं. उन चार कमरों में से तीन कमरों की चाबी मुस्लिम पक्ष के पास थी, जबकि चौथा कमरा हिंदू पक्ष की निगरानी में है, जिसमें दरवाजा नहीं है. आखिर क्या हुआ ज्ञानवापी मस्जिद के ठीक नीचे मौजूद तहखाने में? सर्वे करने गई टीम ने क्या-क्या किया?

The secret of Gyanvapi's basement is no longer a mystery. After the completion of today's survey, a lot of mysteries have been revealed. There are 4 rooms in the basement. The Muslim side has the keys to 3 rooms while the fourth room is under the supervision of the Hindu side. Know what was found in the basement rooms.

Advertisement
Advertisement