scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Case: कहां फंस रहा पेंच, वकीलों से जानिए क्या है ज्ञानवापी का कानूनी मसला

Gyanvapi Case: कहां फंस रहा पेंच, वकीलों से जानिए क्या है ज्ञानवापी का कानूनी मसला

खंडित मूर्तियां, देवताओं की कलाकृतियां, कमल की कलाकृति, शेषनाग की कलाकृति, नागफनी की आकृति, दीवार में ताखा, दीये का सबूत. ये वो सबूतों हैं जो अब सर्वे रिपोर्ट में दर्ज होकर अदालत के रिकार्ड में आ चुकी है. पूर्व सर्वे कमिश्नर अजय मिश्रा ने 6 और 7 मई के सर्वे का निचोड़ वाराणसी की अदालत को सौंप दी है. इस पहली रिपोर्ट में सबूतों की झडी है और दावों की भरमार है. अजय मिश्रा जिस रिपोर्ट का ब्यौरा दे रहे हैं वो 6 और 7 मई के सर्वे की रिपोर्ट है. इतने सारे सबूतों के बावजूद मस्जिद के मंदिर होने के दावे पर भारी विरोध हो रहा है. कानूनी पेंच कहां फंसा हुआ है, वकीलों से जानें.

This first report of the Gyanvapi survey is full of evidence and claims. Despite so much evidence, there is opposition to the claim of the mosque is a temple. What is the whole legal issue of the Gyanvapi masjid dispute, know from the lawyers.

Advertisement
Advertisement