scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Survey: हटाए गए ज्ञानवापी केस के कोर्ट कम‍िश्नर अजय म‍िश्रा, जान‍िए क्यों

Gyanvapi Masjid Survey: हटाए गए ज्ञानवापी केस के कोर्ट कम‍िश्नर अजय म‍िश्रा, जान‍िए क्यों

ज्ञानवापी केस को लेकर वाराणसी की अदालत में दो अलग-अलग याचिकाओं पर फैसला आना है. वहीं कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट सौंपने के लिए 2 दिन की मोहलत मांगी है. इस पर भी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. इस बीच, आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई होनी है। मुस्लिम पक्ष ने 1991 के पूजा स्थल कानून का हवाला देकर वाराणसी में जारी सर्वे को तुरंत रुकवाने की अपील की है. वहीं, कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया गया है. अजय प्रताप सिंह और विशाल सिंह सर्वे टीम का हिस्सा बने रहेंगे. दावा किया जा रहा है कि अजय मिश्रा के सहयोगी आरपी सिंह मीडिया में जानकारी लीक कर रहे थे. इसके अलावा मुस्लिम पक्ष ने भी अजय मिश्रा को हटाए जाने की मांग की थी. देखें

The civil court in Varanasi, which was hearing the Gyanvapi case removed one of the three commissioners it had appointed Ajay Mishra. The two others Vishal Singh and Ajay Pratap will continue as Court Commissioner and Deputy Court Commissioner respectively.

Advertisement
Advertisement