scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: सदियों बाद खुले तहखाने के सर्वे के लिए क्या तैयारियां की गईं? देखें

Gyanvapi Masjid: सदियों बाद खुले तहखाने के सर्वे के लिए क्या तैयारियां की गईं? देखें

यूपी की धर्म नगरी वाराणसी के श्रृंगार गौरी मामले में आज ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ. एडवोकेट कमिश्नर बदलने की मांग कोर्ट से खारिज होने के बाद आज ज्ञानवापी मस्जिद में सुबह 8 बजे से सर्वे की शुरुआत हुई. तहखाने तक तहकीकात करने की पूरी तैयारी थी. वीडियोग्राफी से सबूतों की तलाश का सिलसिला शुरू हो गया. सर्वे के दौरान एडवोकेट के सहायक, वादी और प्रतिवादी के साथ ही दोनों पक्षों के वकील भी मौजूद थे. इस वीडियो में देखें सदियों बाद खुल रहे तहखाने के सर्वे के लिए क्या तैयारियां की गईं?

The much-awaited survey began at Gyanvapi Masjid on Saturday. Various preparations were made as soon as the Supreme Court's consent to investigate the basement was granted. The lawyers of both parties were present during the survey. Watch the preparations that were made for the survey of the basement, which was opened after centuries.

Advertisement
Advertisement