scorecardresearch
 
Advertisement

Politics on Gyanvapi:'टोडरमल ने कराया व‍िश्वनाथ मंद‍िर का न‍िर्माण', शोएब जमई का दावा

Politics on Gyanvapi:'टोडरमल ने कराया व‍िश्वनाथ मंद‍िर का न‍िर्माण', शोएब जमई का दावा

ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है. ज्ञानवापी के अंदर 3 दिन के सर्वे के बाद जब ये खुलासा हुआ तो सिविल कोर्ट ने शिवलिंग वाली जगह को फौरन सील करने का आदेश दिया. ज्ञानवापी में सदियों से छिपे सच के उजागर होने के बाद राजनीतिक बयानबाजियां भी सामने आने लगी हैं. ज्ञानवापी केस को लेकर अदालती लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है. IMF के चेयरमैन शोएब जमई ने आजतक की डिबेट के दौरान दावा किया है कि राजा टोडरमल ने काशी व‍िश्वनाथ मंद‍िर का न‍िर्माण कराया था. इस वीडियो में देखें शोएब जमई ने और क्या कहा.

Gyanvapi Masjid Survey: After a three-day survey, the civil court ordered the immediate sealing of the claimed 'Shivling' location inside the mosque. The battle over the Gyanvapi case reached the Supreme Court. IMF Chairman Shoaib Jamai claimed during the debate of AajTak that King Todarmal had built the Kashi Vishwanath temple. Watch what Shoaib Jamai said in this video?

Advertisement
Advertisement