Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में वाराणसी जिला कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग को खारिज कर दिया. इससे पहले कोर्ट ने सात अक्टूबर और फिर 11 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रखा था. 4 महिला वादियों ने ज्ञानवापी के अंदर मिले पत्थर की आकृति की वैज्ञानिक जांच को लेकर अर्जी लगाई थी. जिसके बाद आज यह फैसला आया है. देखें.
In the Gyanvapi case, Varanasi District Court gave its verdict on Friday. The court rejected the plea for carbon dating of Shivling. Earlier, the court had reserved the verdict on October 7 and again on October 11. 4 women litigants had applied for scientific investigation of the stone figure found inside Gyanvapi. After which this decision has come today. Watch this video for more.