Gyanvapi Survey Report: Gyanvapi masjid survey report: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम आज पूरा हो गया है. सर्वे खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष ने बड़ा दावा किया है. हिंदू पक्ष का कहना है कि 'ज्ञानवापी मस्जिद के कुएं में में शिवलिंग मिला है और इसको लेकर वे बहुत खुश हैं, वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को नकारा है. शिवलिंग मिला या नहीं इसको लेकर अब अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं. ताजा दावा मुस्लिम पक्ष की तरफ से किया गया है, उनका कहना है कि सर्वे में कोई शिवलिंग नहीं मिला. इससे पहले आखिरी दिन का सर्वे पूरा होने के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि ज्ञानवापी मस्जिद में मौजूद कुएं में शिवलिंग मिला है. इसके बाद वहां 'हर हर महादेव' के नारे भी लगे थे. बता दें कि हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा था कि कुएं के अंदर सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला है. विष्णु जैन ने आगे कहा कि अब वे शिवलिंग की प्रोटेक्शन लेने सिविल कोर्ट जा रहे हैं. देखें क्या है पूरी खबर.
The court-mandated videography survey of the Gyanvapi Masjid complex was completed on Monday. Nearly 65 per cent of the exercise was completed yesterday. Now, Hindu side is claiming that a Shivling has been found in the well of Gyanvapi mosque. Lawyer Vishnu Jain told Aaj Tak over the phone, that a Shivling was found inside the well. He said he would go to civil court to seek its protection. While, the Muslim side has denied from this claim and says no Shivling has found in the well. Watch this video for complete report.