scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Survey Report: 3 फीट की गहराई और ऊंचाई वाला शिवलिंग, कोर्ट ने दिया सील करने का आदेश

Gyanvapi Survey Report: 3 फीट की गहराई और ऊंचाई वाला शिवलिंग, कोर्ट ने दिया सील करने का आदेश

Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे सोमवार को पूरा हो चुका है. मंगलवार को सर्वे टीम कोर्ट के सामने सर्वे रिपोर्ट पेश करेगी. सोमवार को सर्वे टीम ने मस्जिद परिसर में बने कुएं का सर्वे किया, जिसको लेकर हिंदू-मुस्लिम पक्ष अलग-अलग दावे कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुएं में 3 फीट की गहराई और ऊंचाई वाला शिवलिंग मिला है. शिवलिंग मिलने के बाद, कोर्ट ने दिया सील करने का आदेश दिया है. बता दें कि, इससे पहले रविवार को पश्चिमी दीवार, नमाज स्थल, वजू स्थल, के अलावा तहखाने में भी सर्वे किया गया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The court-mandated videography survey of the Gyanvapi Masjid complex was completed on Monday. Nearly 65 per cent of the exercise was completed yesterday. Now, Hindu side is claiming that a Shivling has been found in the well of Gyanvapi mosque. After the report also cleared that Shivling was found in the tube well of the mosque, the Supreme Court has ordered to seal the area until the next order. Watch this video for complete details.

Advertisement
Advertisement