scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Case: 'हम दोबारा से कोर्ट में अपनी दलील रखेंगे', ज्ञानवापी पर फैसला टलने पर बोले मुस्लिम पक्ष के वकील

Gyanvapi Case: 'हम दोबारा से कोर्ट में अपनी दलील रखेंगे', ज्ञानवापी पर फैसला टलने पर बोले मुस्लिम पक्ष के वकील

ज्ञानवापी मामले केस में शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच पर फैसला टल गया है. इस मामले में कई पक्षों ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी जिसके बाद वाराणसी कोर्ट ने 11 अक्टूबर तक सुनवाई टाल दी. 11 अक्टूबर को मुस्लिम पक्ष अपनी दलील पेश करेगा. जिसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. आजतक ने मुस्लिम पक्ष के वकील से बात की, देखें उन्होंने क्या कहा.

The decision on the scientific investigation of Shivling in the Gyanvapi case has been deferred. In this case, many parties had lodged their objections, after which the Varanasi court adjourned the hearing till 11 October.

Advertisement
Advertisement