हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि आज उन सब लोगों में परिवर्तन आ रहा है, जिन लोगों ने भगवान राम को काल्पनिक कहा, जिन्होंने अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, जिन्होंने कहा वहां सुलभ कॉम्प्लेक्स बनना चाहिए, वहां अस्पताल बनना चाहिए. विकास होना चाहिए, लेकिन ये जन्मभूमि का विषय है. महंत राजू दास ने कहा कि केजरी चाचा भी आए थे जो कहते थे कि मेरी नानी को बहुत दुख हुआ, बाबरी मस्जिद तोड़ा है. अभी संजय सिंह आए. युवाओं को लॉलीपॉप देकर गए. देखें और क्या बोले राजू दास.
In an exclusive interaction with the AajTak, Hanumangarhi Mahant Raju Das launched a scathing attack on the non BJP leaders, who are visiting Ayodhya now. Mahant Raju Das took a jibe at Arvind Kejriwal. Watch the video for more information.