scorecardresearch
 
Advertisement

Video: न‍िर्भया की वकील सीमा कुशवाहा से भ‍िड़े हाथरस ADM- मर्यादा में बात करें मैडम

Video: न‍िर्भया की वकील सीमा कुशवाहा से भ‍िड़े हाथरस ADM- मर्यादा में बात करें मैडम

हाथरस की बिटिया के घर जा रही निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा की पीड़िता के गांव के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग पर हाथरस के एडीएम से तीखी तकरार हुई है. तनातनी के बीच सीमा कुशवाहा ने एडीएम से कह दिया कि तुम जैसे लोगों के कारण रेप होते हैं तो एडीएम जेपी सिंह ने पलटकर यह कहने में देरी नहीं की कि तुम जैसे लोगों की वजह से रेप होते हैं. सीमा कुशवाहा ने कहा कि हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिवार ने मुझे बुलाया था. देखें वीडियो.

The 2012 Delhi rape case of Nirbhaya was fought by lawyer Seema Kushwaha. Now, Seema has vowed to provide her aid to the Hathras rape victim. When Seema Kushwaha reached Hathras, to meet the victim's family, police stopped her. An ugly verbal fight sparked between Seema Kushwaha and ADM.

Advertisement
Advertisement